बबली के कंजूस बॉयफ्रेंड बंटी की कारिस्तानी, बबली की जुबानी !
बबली अपने कंजूस बॉयफ्रेंड बंटी से : कल रात मैंने एक सपना देखा ! ,,,
बंटी : अच्छा! क्या सपना देखा ? ,,,
बबली : मैं और तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी,
हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे ! ,,,
बंटी : (रोमांटिक होते हुए) , मैं तुम्हें ढूंढ रहा था, है ना ? ,,,
बबली : नहीं, तुम चिल्ला रहे थे, “ओये कंडक्टर किधर गया ओये ? 3 रुपए लेने थे मेरे को वापिस” ,,, !!!