मैं 10th Standard में पढ़ रही हूँ| मेरे को Maths और Physics में दिक्कत आ रही थी, Concepts clear नहीं हो रहे थे| क्लास में टीचर से पूंछो, तो वो irritate होने लगती हैं| मैंने Batch भी ज्वाइन करा, मगर वहाँ भी वो ही बात थी, एक-एक batch में बीस-बीस बच्चे होते हैं तो सर सब बच्चों पर ध्यान दे नहीं पाते हैं|
मेरे कहने पर मम्मा ने Maths और Physics के लिए सर लगा दिए हैं, जोकि मुझे घर पढाने आते हैं|
सर बहुत अच्छा पढाते हैं, मगर अभी कुछ दिन से मैंने Observe करा की वो जान कर मेरे पैर से पैर Touch करते हैं, कल मुझसे मेरी Email ID. मांग रहे थे, कभी-कभी मैंने Observe करा है की वो मेरी ओर लगातार देखते रहते हैं, और मैं Consious हो जाती हूँ| मुझसे बार-बार कहते हैं की तुम्हारी Smile बहुत अच्छी है, तुम बहुत Cute लगती हो…
मैं सर के व्यवहार से बहुत Akward और Consious feel करती हूँ और Studies पर पूरी तौर से concentrate नहीं कर पाती हूँ|
मैं क्या करूँ?
हल-
मेरे कुछ Nature में Change देख दर मेरी मम्मा ने मुझसे पूंछा की ‘मेरी Doll इतनी उदास क्यों है, any problem’?
तब मैंने मम्मा को सर की बेहूदगी के बारे में बताया, तो मम्मा ने तो बड़ी ही Cool way में कह दिया की ‘Oh My Sweet Heart, इतनी सी बात के लिए मेरी Doll, worried थी…, You Don’t Worry, I’ll handle him’! रात में मैंने सुना की मम्मा और डेडी आपस में कुछ discuss कर रहे थे!
दूसरे दिन सर आये तो मम्मा बड़े ही casually वहाँ आकर बैठ गयीं, और मेरे से कहा की ‘Doll, कल सर आपकी Email ID. मांग रहे थे तो दे देती, After-all, Teachers are next to your parents’!
मैं दबी आँख से देख रही थी की सर की हवाइयां उड़ गयी थीं और बड़े हकलाते हुए वो बोले की ‘ मैं..मैंने इसलिए गुडिया की Email ID. मांगी थी ताकी, मैं अपनी बेटी को इनकी Email ID. बता देता…अरे यह गुडिया तो मेरी बेटी के बराबर है…’!
मम्मा ने बड़े casual way में कहा की ‘Yes sir, I understand’! और सर के पढाने तक मम्मा वहीँ बैठी रहीं|
दूसरे दिन मम्मा और डेडी मेरे स्कूल गए और Principal Sir से request करा की मेरे को Maths और Physics के कुछ concepts clear नहीं हो पाते हैं, तो Principal Sir ने उन्हें ensure करा की वो extra classes का arrangements कर दिया करेंगे|
आगे से घर पर सर जब भी पढाने आते, मम्मा वहीँ बैठी रहतीं और सर ने भी किसी किस्म की Non Sense talk या Activity नहीं करी और उधर स्कूल में extra classes के वक्त Principal Sir भी वहीँ बैठे रहते थे जिनके कारण Teacher भी Irritate नहीं होती थीं|
By God Grace, Finals में, मैंने स्कूल में इन दोनो Subjects में Top करा!
Really my मम्मा and डेडी are Great, I love them so much!
Nice
Good
वाह…. एक सामाजिक समस्या को इतने अच्छे से हल किया….