बंटी करे तो क्या करे?

बंटी अपनी जानेजाना बबली के पिछले बर्थडे पर सुर्ख लाल गुलाबों का बुके ले कर गया था,

तो मोहतरमा बबली ने गाल फुला कर फ़रमाया था ‘बस!! यह ही????’

तो इस बार सावधानी बरतकर और पिछले तजुर्बे को ध्यान में रखते हुए, बंटी अपनी जान बबली के इस जन्मदिन पर, लपक कर हीरे की अंगूठी ले कर पहुंचा, और खट से बबली की ऊँगली में पहना दी!

……तो बंटी की इस हरकत पर चिल्लाते हुए, बबली ने फ़ौरन अंगूठी, अपनी ऊँगली से निकाल कर पटकी और बोली ‘ बंटी, मुझको तुमसे यह उम्मीद नहीं थी, मुझे मारोगे क्या?’

बंटी ने डरते, हुए कहा की ‘ अरे बबली जानेजाना, अब क्या हुआ?’

तो मोहतरमा बबली ने फ़रमाया की ‘ बंटी, तुम्हे पता था ना की कल मेरी मोम, बाबा 1008 श्री श्री 420 महाराज जी पर गयीं थी, और उन्होंने बताया है, की इस वक़्त मेरी Venus की मारक दशा चल रही है! और तुम यह हीरा पहना कर, मुझे, अपनी बबली डार्लिंग को मारना चाहते हो क्या??

बंटी, ने डरते हुए, कहा की ‘ स्वीट हार्ट, मुझे माफ़ कर दो, मुझसे गलती हो गयी, मैं यह हीरे की अंगूठी, ज्वेलर को वापस कर दूंगा’!

तो बबली ने त्योरी चढ़ाकर घुर्राते हुए कहा, ‘ नहीं बंटी, अब रहने दो, कल मेरी मोम का बर्थडे है, यह हीरे की अंगूठी, मैं उन्हें गिफ्ट दे दूँगी ‘! और बंटी, चलो तुम ऐसा करना, मेरे बर्थडे present का मेरे लिए अब एक अच्छा सा गोल्ड का ब्रासलेट ला देना!! ठीक है मेरे जानू…..बंटी….!!

अब आप ही बताओ बंटी करे तो क्या करे?

Spread The Love With Share

“चैत्र की चिंता सबसे भारी”, “बुरा ना मानो होली है”

मित्रों, अभी फाल्गुन मास है,  फिर चेत्र मास लग जायेगाI आपको पता है “चैत्र की चिंता सबसे भारी”, इसलिए पेश […]

भोले भाले गर्ग साहब

एक बार जोधपुर के फर्नीचर व्यवसायी Garg साहबअपने मित्र के आमंत्रण पर दिल्ली गए। एक शाम वह अकेले ही एक […]

One thought on “बंटी करे तो क्या करे?

  1. बंटी को एक गिलास लस्सी में थोड़ा नीला थोथा मिला के बबली को दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!