मछुआरा और बिजनैसमैन

एक बार एक मछुआरा समुद्र किनारे आराम से छांव
में बैठकर शांति से बीडी पी रहा था ।


अचानक एक बिजनैसमैन वहाँ से गुजरा और उसने
मछुआरे से पूछा “तुम काम करने के बजाय आराम
क्यों फरमा रहे हो?”


इस पर गरीब मछुआरे ने कहा “मैने आज के लिये
पर्याप्त मछलियाँ पकड चुका हूँ ।”


यह सुनकर बिज़नेसमैन गुस्से में आकर बोला “
यहाँ बैठकर समय बर्बाद करने से बेहतर है कि तुम
क्यों ना और मछलियाँ पकडो ।”


मछुआरे ने पूछा “और मछलियाँ पकडने से
क्या होगा ?”


बिज़नेसमैन : उन्हे बेंचकर तुम और ज्यादा पैसे
कमा सकते हो और एक बडी बोट भी ले सकते हो ।


मछुआरा :- उससे क्या होगा ?


बिज़नेसमैन :- उससे तुम समुद्र में और दूर तक जाकर
और मछलियाँ पकड सकते हो और
ज्यादा पैसे कमा सकते हो ।


मछुआरा :- “उससे क्या होगा ?”


बिज़नेसमैन : “तुम और अधिक बोट खरीद सकते
हो और कर्मचारी रखकर और अधिक पैसे
कमा सकते हो ।”


मछुआरा : “उससे क्या होगा ?”


बिज़नेसमैन : “उससे तुम मेरी तरह अमीर बिज़नेसमैन
बन जाओगे ।”


मछुआरा :- “उससे क्या होगा ?”


बिज़नेसमैन : “अरे बेवकूफ उससे तू अपना जीवन
शांति से व्यतीत कर सकेगा ।”


मछुआरा :- “तो आपको क्या लगता है, अभी मैं
क्या कर रहा हूँ ?!!”

Spread The Love With Share

बस यूंही ना जाने क्यों

दिल में एक दर्द है बयान कैसे करूँ, समझ नहीं आता… क्या करूँ ना करूँ… ऐसा लगता है जिंदगी जैसे […]

ANCHAHI

मैं तो अपने परमपिता परमात्मा के आँगन में खेल रही थी| वहां ना तो कोई भेदभाव था, ना कोई देह […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!